राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। खैरागढ़ जिले के जालाबांधा क्षेत्र के एक स्कूल से लेपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्त 2025 को स्वामी आत्मानंद विद्यालय जालबांधा के प्राचार्य प्रार्थी कपिल देव वर्मा ने जालाबांधा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोर द्वारा शासकीय स्कूल के अंदर प्रवेश कर स्कूल के कमरे में रखे आलमारी का ताला तोडक़र शासकीय व निजी लैपटॉप कीमती 60 हजार 900 रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पतातलाश कर आरोपी कालीचरण उर्फ देवराज 24 साल निवासी पवनतरा हाल सिकोला बस्ती मोहन नगर दुर्ग के खिलाफ पुलिस चौकी जालबांधा में धारा 305(इ), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी कालीचरण उर्फ देवराज देवार को 20 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उप जेल सलौनी भेजा गया।


