राजनांदगांव

अर्जुनी में अतिक्रमण पर कार्रवाई
21-Nov-2025 6:41 PM
अर्जुनी में अतिक्रमण पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डोंगरगांव तहसील के ग्राम अर्जुनी में महतारी सदन हेतु चिन्हित शासकीय भूमि पर नेमुक निषाद द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था, जिसे नोटिस देने के पश्चात भी नहीं हटाया गया, जिस पर राजस्व विभाग द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से पंचायती राज धारा 56 के तहत शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार डोंगरगांव सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थत थे।


अन्य पोस्ट