राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। जिला अस्पताल के गाड़ी पार्किंग के पास रात्रि के समय एक 10 वर्षीय बालक डरा-सहमा बैठा था, जिसे पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचाकर सुपुर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को रात्रि 11.30 बजे किसी व्यक्ति ने फोन कर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू को सूचना दी कि एक नाबालिक बालक जिला अस्पताल परिसर में गाड़ी पार्किंग के पास डरा-सहमा हुआ बैठा है, जिसे नाम- पता पूछने पर अपना नाम नहीं बता पा रहा है। बसंतपुर पुलिस ने तत्काल टीम को मौके पर रवाना कर तस्दीक कराया गया, जहां एक 10 वर्षीय बालक जिला अस्पताल परिसर में डरा-सहमा हुआ मिला, जिसे जिला अस्पताल पुलिस चौकी लाकर दुलार-पुचकारकर पूछताछ किया, जो अपना नाम गगन साहू कन्हारपुरी राजनांदगांव का रहने वाला व घर भूल जाना बताया।
उक्त बालक को लेकर कन्हापुरी राजनांदगांव ले जाया गया, जहां स्थानीय निवासी से उक्त बालक के संबंध में पूछताछ करने पर बालक को भीम साहू निवासी कन्हारपुरी के पुत्र के रूप में पहचान किया तथा उक्त बालक को उनके पिता भीम साहू निवासी कन्हापुरी को सुपुर्द किया। पिता अपने 10 वर्षीय पुत्र को पाकर राजनांदगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया।


