राजनांदगांव

कस्तूरबा स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस
20-Nov-2025 4:07 PM
कस्तूरबा स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
समाजसेवी महिलाओं की संस्था कस्तूरबा महिला मंडल द्वारा संचालित कस्तूरबा  हा. से. स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बाल दिवस 14 नवंबर को विद्यालय में चित्रकला, रंगोली, मेंहदी तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमे संस्था की अध्यक्ष  अलका जानी उपस्थित रही और बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को खुद अपने हाथों से लड्डू बांटकर उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरी। विद्यालय प्राचार्य प्रवीण गुप्ता ने बताया कि यह संयोग है कि 14 नवंबर को ही संस्था के अध्यक्ष अलका जानी का भी जन्मदिन रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन तत्कालीन शासन द्वारा नवजात शिशु अलका के लिए ढेर सारे खिलौने, कपड़े व नगद 251 रुपए भेंट की गई थी। उस दिन की याद में श्रीमती जानी अपने जन्मदिन को बच्चों के बीच रहकर उनमें खुशियां बांटने धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाती है।

प्राचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को विद्यालय में बच्चों द्वारा बाल मेला लगाया गया। जिसमें बच्चों द्वार बनाए गए एक से बढक़र एक माडल देखते ही बनते थे। वहीं बच्चों द्वारा व्यंजन बनाकर दुकानें भी सजाई गई थी। जिसका आगत अतिथियों शारदा तिवारी, अलका जानी, शोभा चोपड़ा, अनिता जैन आदि द्वारा स्वाद लिया गया और बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनो को सराहना की गई।
 इस दौरान बाल मेले में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के भी रंग बिखरे। जिसमें आहील सोलंकी, तेजस्वनी यादव, हिमेश सोनकर, मेहंदी प्रतियोगिता में सोनाक्षी गढ़ेवाल,

पूरब निषाद, अल्पना सोनकर, मुस्कान पटेल, मेंहदी में सोनम साहू, मीनाक्षी सोनवानी, चित्रकला में गायत्री शर्मा, स्थानीय गोरी डिम्पी पटेल, तेजस्वनी यादव, पूरभ निषाद ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री गुप्ता सहित व्यवस्थापक सीताराम वैष्णव व विद्यालय के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में बच्चो की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट