राजनांदगांव

4 लाख की 700 बोतलें शराब जब्त
17-Nov-2025 4:21 PM
4 लाख की 700 बोतलें शराब जब्त

एक कॉलोनी के मकान में आबकारी ने दी दबिश

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 17 नवंबर। शहर के एक रिहायशी कॉलोनी के एक मकान में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की अलग-अलग ब्रांडेड की महंगी शराब की एक खेप बरामद की है। जब्त शराब महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में निर्मित है। आरोपी युवक को शराब दुकान का गार्ड बताया जा रहा है। महंगे शराब की रेंज देखकर आबकारी विभाग भी सन्न रह गया। आबकारी विभाग मामले की जांच कर रही है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के नीलगिरी पार्क स्थित गुरूकृपा अपार्टमेंट के एक मकान में आबकारी विभाग की टीम ने रविवार रेड कार्रवाई की। कार्रवाई में आबकारी की टीम ने करीब 4 लाख रुपए की शराब को जब्त किया। सूत्रों का कहना है कि  विभाग को अवैध शराब छिपाकर रखने की जानकारी मिली थी। कार्रवाई के दौरान आरोपी जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया गया। जांच में लगभग 400 बल्क लीटर अर्थात 700 नग शराब की बोतलें जब्त की गई। सभी जब्त शराब ब्रांडेड है। विभाग की टीम मामले को लेकर आगे जांच कर रही है। बहरहाल घर को सील कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

 

दुकान की तरह सजी थी शराब

आबकारी विभाग छापामार कार्रवाई करने के दौरान उस समय भौचक हो गए, जब मकान के अंदर सभी  शराब की बोतलें दुकान की तरह सजी थी। घर में सजी शराब के अलग-अलग ब्रांड को देखकर आबकारी विभाग के अधिकारी भी अचरज में पड़ गए। आबकारी विभाग की टीम ने घर को सील कर दिया है। वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

जांच कर रही टीम

शहर के एक मकान में बड़ी मात्रा में शराब की खेप मिलने को लेकर आबकारी विभाग जांच में जुटी हुई है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य जानकारी  को लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान जब्त सभी शराब ब्रांडेड थी।


अन्य पोस्ट