राजनांदगांव

कंचनबाग क्षेत्र से टीम ने पकड़े 7 मवेशी
15-Nov-2025 8:12 PM
कंचनबाग क्षेत्र से टीम ने पकड़े 7 मवेशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर।
मवेशी धरपकड़ के लिए नगर निगम की गठित टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू एवं  बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को  सनसिटी व कंचनबाग क्षेत्र से 7 घुमंतू   मवेशियों की धरपकड़ की गई।
मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंडी से  बचे फल-सब्जी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। वहीं बीते दिनों तुलसीपुर, चिखली क्षेत्र से 6 मवेशी पकड़े थे। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने  बताया कि पकड़े मवेशियो को नगर निगम अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा। आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपना मवेशी बांधकर रखे।


अन्य पोस्ट