राजनांदगांव
कंचनबाग क्षेत्र से टीम ने पकड़े 7 मवेशी
15-Nov-2025 8:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर। मवेशी धरपकड़ के लिए नगर निगम की गठित टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को सनसिटी व कंचनबाग क्षेत्र से 7 घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गई।
मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंडी से बचे फल-सब्जी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। वहीं बीते दिनों तुलसीपुर, चिखली क्षेत्र से 6 मवेशी पकड़े थे। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े मवेशियो को नगर निगम अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा। आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपना मवेशी बांधकर रखे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


