राजनांदगांव
थाने में शिकायत कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि भाजपाइयों के इशारे पर काम कर रहे निगम प्रशासन भ्रष्टाचार की हद पार कर दी। पोस्ट आफिस के सामने फ्लाई ओवर के नीचे वर्षों से फुटकर व्यवसाय कर रहे लोगों को व्यवस्थापन किया जाएगा, करके अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया और भाजपाईयो से मिलीभगत कर उन्हें किसी दूसरे को बेचने की बात कही, जो पुलिस जांच के दौरान प्रमाणित भी हुई है।
शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बताया कि चार माह पूर्व फ्लाई ओवर के नीचे फुटकर व्यवसाय कर अपने और अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले गरीब फुटकर व्यवसायियों को व्यवस्थापन किया जाएगा, करके निगम आयुक्त द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उनकी दुकानों को हटाकर सभी दुकानें अपने कब्जे में कर लिया। अब खुलासा हो रहा है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर उन जब्त दुकानों को किसी अन्यत्र को बेच दिया है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि रवि कुमार पोस्ट ऑफिस के सामने फ्लाई ओवर के नीचे चाय का ठेला के लिए कर्ज लगभग एक लाख 25 हजार रुपए की लागत से नया ठेला बनाकर उक्त जगह पर लगाए थे, जिसे निगम द्वारा व्यवथापित किया जाएगा, करके माह जुलाई 2025 में चाय ठेले को अतिक्रमण है, करके जब्त कर लिया और रवि कुमार द्वारा कई बार ठेला वापस लेने नगर निगम का चक्कर लगा रहे, किन्तु निगम द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जबकि रवि कुमार द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे ठेला लगाने का पैसा निगम में पटाते आ रहा है और निगम द्वारा उनसे रसीद भी काटी जा रही है, जब रवि कुमार द्वारा अपने ठेले को किसी अन्यत्र जगह पर देखा तो कुलबीर सिंह छाबड़ा के पास आवेदन लेकर गए फिर तत्काल छाबड़ा ने कोतवाली थाना जाकर इस घटना से टीआई को अवगत कराते तत्काल कार्रवाई के लिए निवेदन किया और पूरी जानकारी दी।
रवि कुमार ने बताया कि उनके चाय के ठेले को पेंट कर लखोली ओव्हरब्रिज के किनारे कोई राकेश नामक व्यक्ति दुकान लगा रहा है। मेरे चाय ठेले को मैं अच्छी तरह से पहचानता हूं। जिसमें चतुर्भुज महाराज लिखा हुआ है। निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग करते कहा कि उक्त मेरे चाय ठेले को बेचने वाले व्यक्ति एफआईआर दर्ज कर मेरा ठेला वापस दिलाया जाएं।
इस पर कोतवाली टीआई द्वारा श्री छाबड़ा के शहर कांग्रेस कमेटी के पत्र देने पर और रवि कुमार के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की, जिस पर पता लगा कि निगम प्रशासन और निगम के सत्ताधारी भाजपाई मिलकर छोटे-छोटे फुटकर व्यवसायी जिनके ठेले नगर निगम ने बलपूर्वक जब्त कर टांकाघर में रखते हैं और फिर उन ठेलों को किसी अन्य को बेच दिया जाता है, जो कि इस घटना से प्रमाणित भी हुआ है। इस बाबत शहर अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद भी दिया है।


