राजनांदगांव

वाद-विवाद करने पर कार्रवाई
11-Nov-2025 10:24 PM
वाद-विवाद करने पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 11 नवंबर। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले के विरूद्ध सोमनी पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में ग्राम टेडेसरा में पुलिस में शिकायत की बात से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की नीयत से वाद-विवाद कर रहे भीखुदास साहू उर्फ राकेश साहू 30 साल निवासी ग्राम टेडेसरा को धारा  170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर अनावेदक को प्रतिबंधित करने धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का इश्तगाशा तैयार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट