राजनांदगांव

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ता बन रहे सक्षम
11-Nov-2025 10:23 PM
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ता बन रहे सक्षम

सरपंच दिनुराम का बिजली बिल हुआ शून्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 नवंबर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित होकर छुरिया विकासखंड के ग्राम करमरी के सरपंच दिनुराम साहू ग्रामीणों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। सरपंच दिनुराम साहू ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल अपने घर पर लगाया है। जिससे उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। उन्होंने बताया कि अब वे राज्य शासन को अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर विक्रय कर रहे हैं और घर पर ही बिजली उत्पादन कर सक्षम बन रहे हैं।

दिनुराम ने बताया कि जनपद पंचायत छुरिया से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिलते ही अपने घर पर शीघ्र 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया। रूफटॉप सोलर पैनल की लागत 2 लाख रुपए है। जिसमें 20 हजार रुपए जमा कर उन्होंने अपने घर में लगाया है। शेष राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से बहुत ही आसान किस्तों में फाइनेंस किया है। जिसमें केन्द्र शासन से 78 हजार रुपए तथा राज्य शासन से 30 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है। इस तरह कुल 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी मिली है। उन्होंने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अब मेरा बिजली का बिल शून्य हो गया है और घर पर ही बिजली का उत्पादन भी हो रहा है।  दिनुराम ने घर का बिजली का बिल शून्य होने पर खुशी जाहिर करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट