राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत राजनांदगांव जनपद पंचायत के ग्राम जंगलेसर में आवास संगोष्ठी सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2025-26 में आवास निर्माण के लिए स्वीकृत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आवास निर्माण के तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तार बताया गया। आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम पश्चात सरपंच, उप-सरपंच, पंच एवं अन्य ग्राम प्रमुखों द्वारा हितग्राही दुग्धीबाई के आवास निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया गया तथा सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत, ब्लॉक समन्वयक, तकनीकी सहायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


