राजनांदगांव

एसआईआर में बूथवार बीएलओ के नाम-नंबर सार्वजनिक करे आयोग- रूपेश
11-Nov-2025 9:22 PM
एसआईआर में बूथवार बीएलओ के नाम-नंबर सार्वजनिक करे आयोग- रूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री रूपेश दुबे ने एसआईआर के तहत किए जा रहे कार्य में पारदर्शिता एवं संवादहीनता की स्थिति निर्मित ना हो, इसके लिए आयोग द्वारा नियुक्त बूथवार बीएलओ की सूची सार्वजनिक कर बूथों में उनके नाम और नंबर चस्पा करने के साथ-साथ राजनीतिक दलों को उनकी सूची उपलब्ध कराने एवं बीएलओ को निर्वाचन कार्य के दौरान आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र लगाने का आदेश जारी करने की मांग की है।

प्रवक्ता दुबे ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची आवश्यक है। चुनाव के समय मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जाता है, किंतु वर्तमान समय में प्रदेश में चुनाव के लिए 3 वर्ष का समय है। ऐसी स्थिति में आम जनता मतदाता सूची के इस विशेष पुनरीक्षण से अनिभिज्ञ भी है, ऐसी दशा में उन्हें जागरूक करने लाउड स्पीकर के माध्यम से मतदाता सूची में पुनरीक्षण व एसआईआर के संबंध में नगर कस्बों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दिया जाना आवश्यक है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में धान कटाई में लोग व्यस्त है।

ऐसी दशा में यदि बीएलओ उनके घर जाते हैं तो उनके नहीं मिलने की दशा में वे बीएलओ से संपर्क कर इस कार्य में सहभागी हो सके और राजनीतिक दल को बीएलओ के नाम नंबर की सूची उपलब्ध कराने से उनके सक्रिय सजग कार्यकर्ता स्वस्थ लोकतंत्र के इस कार्य में सहभागी होंगे। जिससे मतदाता सूची में त्रुटि की संभावना कम होगी। वहीं मतदाताओं के नाम विलोपित भी नहीं होंगे। बीएलओ जब डोर-टू-डोर जाएं तो आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र लगाए। जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो और कार्य निर्विवाद रूप से सम्पन्न हो।


अन्य पोस्ट