राजनांदगांव
कन्हारपुरी क्षेत्र में हुई थी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर । सात माह पहले होली त्यौहार के दिन फावड़ा से कातिलाना हमला करने वाले अज्ञात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जंगलेसर निवासी प्रार्थी राजू प्रसाद ने 18 मार्च 2025 को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज था कि 14 मार्च 2025 को होली के दिन 5.30 बजे घटनास्थल कर्मा माता भवन के सामने चौक ग्राम कन्हारपुरी रोड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर डोमन चंद्राकर के सिर में फावड़ा से मारपीट कर चोट पहुंचाना, जिसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराकर 2 दिन बाद रेफर करने पर दुर्ग के अस्पताल में इलाज में व्यस्त होने के कारण विलंब से रिपोर्ट करने थाना आना बताया।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 131/25 धारा 296, 115 (2), 351(2) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में विवेचना के दौरान अस्पताल में क्वेरी कराया गया। डॉक्टर द्वारा आई चोट को गंभीर किस्म का प्राणघातक चोट होना बताए जाने से प्रकरण में धारा 109(1) बीएनएस समाहित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर 9 नवंबर को आरोपी संजू उर्फ इंद्रकुमार बंजारे 20 साल कन्हारपुरी को थाना कारित करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त फावड़ा पेश करने पर जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 10 नवंबर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


