राजनांदगांव
राजनांदगांव, 10 नवंबर। अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 01 नग सट्टा-पट्टी, एक नग नीला डॉट पेन, एक मोबाइल एवं नगदी रकम को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम रेंगाकठेरा में एक व्यक्ति अपने मनिहारी दुकान में सट्टा-पट्टी लिख रहा है। सूचना पर मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंचकर रेड कार्रवाई किया। एक व्यक्ति को अपने मनिहारी दुकान में सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम सत्यनारायण शर्मा 42 साल निवासी ग्राम रेंगाकठेरा का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला डॉट पेन, 01 नग मोबाइल एवं नगदी रकम 1620 रुपए कुल कीमती 19620 रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जुर्म अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


