राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में हुतात्मा दिवस पूर्ण श्रद्धा और कारसेवकों के बलिदानों को नमन करते विहिप बजरंगदल के सैकड़ों बजरंगियों के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट एवं प्रांत संयोजक शुभम नाग एवं प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत एवं परिचय सत्र पूर्ण किया गया। भट्ट ने कहा कि हुतात्मा दिवस हमें उन अमर कारसेवकों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने श्री रामजन्भूमि की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देशहित में सेवा, सुरक्षा और संस्कार की भावना से कार्य करें।
प्रांत सयोजक शुभम नाग ने संगठन के निर्माण और उसके आयामों की वृहत स्वरूप और कार्यों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया। इस संगठन में हर एक बजरंगी की भूमिका एवं उसके महत्व से सभी को अवगत कराया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग जिले सहित प्रखंड एवं खंडों से दायित्ववान बजरंगी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान अरुण गुप्ता, अनूप श्रीवास, प्रिंस जैन, यशपाल साहू, शुभम कृष्ण महाराज, प्रशांत दुबे, सुनील सेन, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, त्रिगुण सदानी, नवीन अग्रवाल, सुभाष राजपूत, लव मिश्रा, बाबाजी मेश्राम, राहुल मिश्रा, अंशुल कसार, गगन साहू, अंजलि वाडेकर, शिव वर्मा, योगेश मुदलियार, चंद्रेश जैन, जुगल भाई, अखिलेश गुप्ता, बालमुकुंद तराने, मोहित यादव, भोला, शिशिर मिश्रा, राहुल ताम्रकार, शैलेष साहू, शुभम नाविक, प्रणय मुल्लेवार, सोनू परिहार, सारंग ताम्रकार, पार्थ, सुदर्शन साहू, जितेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, भावेश, कमल साहू, सोहन साहू के साथ छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ खैरागढ़ प्रखंड से बड़ी संख्या में बजरंग दल के बजरंगी उपस्थित रहे।


