राजनांदगांव

मोहारा में दुर्गा उत्सव समिति का दीपावली मिलन समारोह
10-Nov-2025 8:37 PM
मोहारा में दुर्गा उत्सव समिति का दीपावली मिलन समारोह

राजनांदगांव, 10 नवंबर। दुर्गा उत्सव समिति दुर्गा चौक के तत्वावधान में 9 नवंबर को मोहारा स्थित ढ़ीमर समाज के मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह समिति सफलतापूर्वक 77वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने भगवान को भोग लगाकर व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात उपस्थितजनों ने भंडारा प्रसादी का आनंद लिया। इस अवसर पर पार्षद रवि सिन्हा ने समिति के कार्यों की सराहना करते सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही सामाजिक एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव, गोपीराम धीवर, शैलेष श्रीवास्तव, रितेश देवांगन, सुभाष सोनकर, ध्रुव श्रीवास्तव, अमितेश झा,   अनिल यादव, चंद्रप्रकाश यादव, दीपांशु श्रीवास्तव, अभिजीत साम्न्था, मनोज धीवर, सतीश निम्भोरकर,  राकेश ओटी, मोनू यादव, संदीप निर्मलकर, प्रकाश यादव, राजू लाल ओटी, आशिष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, गोपी देवांगन, भीष्म देवांगन, वसंत धीवर, प्रकाश यादव, बिट्टू चौहान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट