राजनांदगांव

डोंगरगांव से सटे मारगांव में ग्रामीण की हत्या
10-Nov-2025 6:04 PM
डोंगरगांव से सटे मारगांव में ग्रामीण की हत्या

पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, मामला खेत विवाद से जुड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 नवंबर। डोंगरगांव से सटे मारगांव में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक कल शाम से लापता था। आज सुबह ग्रामीण का शव उसके खेत से सटे एक पानी से भरे गड्ढे में मिला। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। डोंगरगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले घटना की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक युवक को वारदात में शामिल होने के संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव से करीब 5-6 किमी दूर स्थित मारगांव में अगेश्वर पिता रामेश्वर साहू का शव उसके खेत के पास मिला। मृतक कल शाम से गायब था। परिजन और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। आज सुबह उसका शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। मृतक के सिर व अन्य हिस्सों में चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि मृतक का खेत को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था।

पुलिस ने शक के आधार पर संदेही युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के पुत्र ने संदिग्ध को घटनास्थल से भागते हुए भी देखा है। इस आधार पर भी पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर ग्रामीण की हत्या के मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट