राजनांदगांव
नांदगांव में 10 को अस्थि कलश दर्शन यात्रा
09-Nov-2025 4:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्मरण सभा का भव्य आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। सिंधी समाज के प्रेरणा स्त्रोत रहे लखनऊ उप्र में स्थित शिव शांति आश्रम् के पीठाधीश्वर संत शिरोमणी सांई चाँड्रूराम साहिब ब्रह्मलीन हो गए हैं।
इसी क्रम में उनकी अस्थि कलश का दर्शन एवं पुण्य स्मरण सभा के आयोजन के क्रम में कल 10 नवंबर को शाम 5 बजे से राजनांदगांव के संत कंवरराम चौराहा से उनकी भव्य अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कि हेमू कालाणी नगर स्थित सतराम धाम झंडा साहेब में संपूर्ण होगी। रात्रि 9.30 बजे पूज्यनीय संतजी की याद में स्मरण सभा का भव्य आयोजन भी हेमू कालाणी नगर स्थित सतराम धाम झंडा साहेब में रखा गया है। समाज के प्रमुख मन्नूमल मोटलानी समेत वासदेव मोटलानी, विजय परयानी, मनोहर पंजवानी व मुकेश मोटलानी ने लोगों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


