राजनांदगांव

मतदाता सूची निर्माण में सहयोग की अपील
09-Nov-2025 4:47 PM
मतदाता सूची निर्माण में सहयोग की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 नवंबर।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026) के तहत गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने की तिथि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम को सत्यापन कराने हेतु ECINET  मोबाईल एप या voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरा जा सकता है। इसके साथ ही संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास भी ऑफलाईन माध्यम से गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भर कर जमा कर सकते है। विगत एसआईआर 2023 की मतदाता सूची वेबसाईट voters.eci.gov.in एवं election.cg.gov.in/deoportal पर उपलब्ध है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना सहयोग करने की अपील की गई है। गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) भरने की अवधि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक है। मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा।

दावा आपत्ति करने की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक है। नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई  के समाधान के लिए होने पर टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हंै। इसके साथ अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट