राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा में इस वर्ष भी 14 नवंबर को परंपरागत रूप से बाल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय में बाल मेला का आयोजन होगा। जिसमें छात्र-छात्राएं अपने हाथों से बनाए व्यंजन, हस्तशिल्प एवं सजावटी वस्तुओं के स्टॉल लगाएंगे।
बाल मेला को विशेष बनाते विद्यालय परिसर में इस वर्ष साप्ताहिक शुक्रवारी बाजार भी लगाया जाएगा, ताकि बच्चों को स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों से परिचित कराया जा सके। जनपद सदस्य एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष टूमन लाल साहू ने विद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि बाल मेला बच्चों की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने छात्रों से मेहनतपूर्वक अध्ययन कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करने का आह्वान किया।


