राजनांदगांव

महापौर ने अधिवक्ता जैन का किया अभिनंदन
08-Nov-2025 4:46 PM
महापौर ने अधिवक्ता जैन का किया अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
महापौर मधुसूदन यादव ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को संस्कारधानी के वरिष्ठ अधिवक्ता खेमचंद जैन के कामठी लाइन स्थित निज निवास पर पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर महापौर यादव ने वरिष्ठ अधिवक्ता खेमचंद जैन को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के हाथों बैरिस्टर  ठाकुर छेदीलाल सम्मान से सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएॅ देते उन्हें संस्कारधानी के विधिक जगत का अमिट हस्ताक्षर बताया एवं विधि के क्षेत्र में उनके विशिष्ठ योगदान की प्रशंसा की। महापौर एवं उनकी टीम ने अधिवक्ता खेमचंद जैन के परिवारजनों से भी मुलाकात की एवं उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर महापौर यादव के साथ पारस वर्मा, वर्षा शरद सिन्हा, प्रियंका पंकज कुरंजेकर, अमृता मोहन सिन्हा, रानू जैन, शरद सिन्हा, विजय राय, नादान सेन, किशुन यदु,  अभिषेक शुक्ला एवं अन्य उपस्थित रहें।

महापौर ने शिक्षाविद् इंजीनियर नीरज बाजपेयी को दानवीर भामाशाह सम्मान प्राप्त करने एवं छत्तीसगढ़ की पहली इंटरनेशनल महिला वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को गुंडाधुर सम्मान प्राप्त करने पर दूरभाष से चर्चा कर शुभकामनाएॅ प्रेषित की।


अन्य पोस्ट