राजनांदगांव

युगांतर में कार्यशाला
08-Nov-2025 4:43 PM
युगांतर में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
 युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 7वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बुलिंग अवेयरनेस विषय पर प्रभावी कार्यशाला आयोजित हुई। जिसका संचालन एनएलपी ट्रेनर दीप्ति बिंदल द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि कभी-कभी चिढ़ाने व मजाक में किए गए कमेंट्स या किसी गलती पर हंस देना भी किसी के मन पर गहरी भावनात्मक चोंट पहुंचा सकते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को इन स्थितियों से बचने का प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यशाला का मुख्य संदेश यह था कि हमें सोच समझकर ही बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे कहे गए शब्द या तो किसी को ऊपर उठा सकते हैं या उन्हें नीचे गिरा सकते हैं, इसलिए हमें बोलते समय बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। हमें बुलिंग अवेयरनेस के लिए कभी-कभी एक्शन मोड पर भी रहना पड़ता है।
विद्यार्थियों को इसे रोकने के लिए पालकों और शिक्षकों का सहयोग भी लेना चाहिए। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अब दूसरों को नीचा दिखाने या मजाब बनाने के बजाय एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और एक सहयोगात्मक वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे। इसी तरह इन विद्यार्थियों के लिए व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसे विद्यालय की काउंसलर नीलिमा कोठारी ने संचालित किया।


अन्य पोस्ट