राजनांदगांव

रिपोर्ट लिखाने के नाम पर शांतिभंग, दो के विरूद्ध कार्रवाई
08-Nov-2025 4:31 PM
रिपोर्ट लिखाने के नाम पर शांतिभंग, दो के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 8 नवंबर। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सोमनी पुलिस कार्रवाई अभियान चला रही है। अभियान के तहत रिपोर्ट की बात को लेकर आक्रोशित होकर शांतिभंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में ग्राम फरहद में पुलिस में रिपोर्ट की बात से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले हरीश कुमार बंजारे 23 साल एवं हेमराज बंजारे 21 साल दोनों निवासी ग्राम फरहद थाना सोमनी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफतार कर अनावेदकों को प्रतिबंधित करने धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का इश्तगाशा तैयार कर  कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया एवं आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट