राजनांदगांव

अवैध शराब : 42 प्रकरण में 45 आरोपी गिरफ्तार
08-Nov-2025 4:25 PM
अवैध शराब : 42 प्रकरण में 45 आरोपी गिरफ्तार

91 हजार का शराब व 71 दोपहिया वाहन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
जिले की पुलिस ने अवैध शराब के मामले में करीब 10 दिन में कुल 42 प्रकरण में 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवैध रूप से करीब एक हजार पौवा कीमती 91 हजार रुपए, बिक्री रकम एवं 17 नग दोपहिया वाहन कीमती करीब साढ़े 6 लाख रुपए को जब्त किया।


मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और आम जगह में शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलाए गए इस विशेष अभियान में धारा 34(2) के 24 प्रकरण में 27 आरोपी, 34(1) के 09 प्रकरण में 09 आरोपी एवं धारा 36(च) के 9 प्रकरण में 09 आरोपी इस प्रकार आबकारी एक्ट के तहत् कुल 42 प्रकरणों में 45 आरोपियों के कब्जे से कुल 1002 पौवा शराब कीमती 91 हजार 400 रुपए एवं बिक्री रकम 6990 रुपए, प्रयुक्त 17 नग दोपहिया वाहन कीमती 6 लाख 4 हजार रुपए जुमला कीमती 7 लाख 38 हजार 390 रुपए को जब्त किया गया। जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट