राजनांदगांव

पीएचक्यू में पदस्थ इंटेलिजेंस डीएसपी चंद्रा को मिली पीएचडी की उपाधि
08-Nov-2025 4:15 PM
पीएचक्यू में पदस्थ इंटेलिजेंस डीएसपी चंद्रा को मिली पीएचडी की उपाधि

 मैट्स यूनिवर्सिटी ने दी मैनेजमेंट में पीएचडी की डिग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के डीएसपी मणिशंकर चंद्रा को मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर ने मैनेजमेंट में सफलतापूर्वक रिसर्च करने के बाद पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

चंद्रा को मैनेजमेंट  का रिसर्च संपन्न करने पर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी का प्रमाण पत्र सौंपा गया। चंद्रा वर्तमान में पुलिस हेडक्वार्टर में इंटेलिजेंस में डीएसपी के पद पर  पदस्थ हैं। चंद्रा की शिक्षा-दीक्षा काफी उच्च रही है। वह अविभाजित मध्यप्रदेश के साल 2000 में बतौर सूबेदार पुलिस महकमे में भर्ती हुए थे, तब से उन्होंने यातायात एवं पुलिस विभाग के प्रबंधन को लेकर अलग-अलग जिलों में मिली जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निर्वहन किया। 

 

चंद्रा ने देश के प्रमुख हैदराबाद, पुणे, भोपाल, बैंगलोर, मुम्बई व रायपुर से भी यातायात से संबंधित विषयों पर ट्रेनिंग प्राप्त की है। उन्होंने सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल, इंस्टीट्यूटी ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन मुम्बई, ट्रैफिक ट्रेनिंग रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट बैंगलोर के अलावा हैदराबाद व रायपुर में भी ट्रेनिंग प्राप्त की। चंद्रा ने पुलिस विभाग में राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर में रक्षित निरीक्षक के रूप में भी उल्लेखनीय कार्य किया। वह बस्तर और धमतरी में भी यातायात डीएसपी रहे। चंद्रा की उच्च शिक्षा में भी रूचि रही है।

उन्होंने बीएससी (मैथ्स), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स), एमए (इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति, राजनीतिक शास्त्र, लोक प्रशासन व हिन्दी ), पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राईट्स, एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट), एलएलबी, पीजीडीसीए तथा पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। पीएचडी की डिग्री की उपाधि मिलने पर विभाग एवं परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट