राजनांदगांव
वर्दी समेत अन्य सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर। खैरागढ़ जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को थाना प्रभारी बताने वाले एक युवक को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप है। शिकायत के फौरन बाद खैरागढ़ पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान क्षेत्र के ग्राम छिंदारी निवासी सुखउराम नेताम ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार धनेश्वर नेताम से गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जीपी पांडे निवासी चंगुदा थाना गातापार द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 6 हजार रुपए लिया था। खुद को गातापार थाना का प्रभारी बताकर आरोपी युवक ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक का लोकेशन ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म करना कबूल किया है। साथ ही उसने मोहगांव और बोरतलाव क्षेत्र में भी पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक जोड़ी कॉम्बेड वर्दी, नेम प्लेट, एक लाल रंग का चमड़ा का नया बेल्ट, एक जोड़ी तीन स्टार वाला कॉम्बेड फ्लैफ, एक तीन स्टार वाला फ्लैफ , एक रीबन प्लेट प्लास्टिक का, एक एंड्रायेड मोबाइल एवं नगदी रकम को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


