राजनांदगांव

प्रेस क्लब कॉलोनी पहुंचे कलेक्टर ने निर्माण कार्य का लिया जायजा
07-Nov-2025 5:05 PM
प्रेस क्लब कॉलोनी पहुंचे कलेक्टर ने निर्माण कार्य का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 नवंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने प्रेस क्लब कॉलोनी का शुक्रवार को निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को मौजूदा निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रेस क्लब कॉलोनी में पेयजल टंकी के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने निर्देशित किया। कलेक्टर यादव ने करीब आधा घंटा पूरे कालोनी की मौजूदा निर्माण कार्यों की जानकारी ली। प्रेस क्लब कॉलोनी में हाईमास्क लाईट लगाने को लेकर भी मंजूर किया।

बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने नवंबर के आखिरी दिनों में प्रेस क्लब कॉलोनी की विधिवत उद्घाटन को लेकर आयुक्त को 15 दिन के भीतर संपूर्ण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों के लिए मकान बनाने के लिए पीएम आवास की राशि यथासंभव जारी करने का आदेश दिया। कलेक्टर यादव ने कॉलोनी की पेयजल व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने पेयजल के लिए बिछाए जा रहे पाईप लाइन के संबंध में भी आयुक्त से चर्चा की।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि द्वारा कलेक्टर को कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी समस्याओं से भी अवगत कराया। अग्रहरि ने कलेक्टर से निर्माण कार्यों को पूरा करने के पश्चात उद्घाटन करने के लिए भी अपनी सहमति दी। इस दौरान प्रेस क्लब कॉलोनी सोसायटी अध्यक्ष मिथलेश देवांगन, पत्रकार जितेन्द्र सिंह, कमलेश सिमनकर, विरेन्द्र बहादुर सिंह, मोहन कुलदीप, अवधेश यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट