राजनांदगांव

आईजी ने उपराष्ट्रपति के प्रवास को लेकर ली बैठक
04-Nov-2025 10:28 PM
आईजी ने उपराष्ट्रपति के  प्रवास को लेकर ली बैठक

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने दिए आवश्यक निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 नवंबर। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के कल 5 नवंबर को राजनांदगांव जिला प्रवास के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एएसएल की बैठक आयोजित की गई। महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं एएसएलआर रूपेश कुमार उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के एक दिवसीय प्रवास में सुरक्षा एवं प्रोटोकाल को ध्यान में रखते समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रकने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के 5 नवम्बर को राजनांदगांव जिला प्रवास के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी की जा रही है। उन्होंने हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल में पेयजल, पार्किंग, रोड मैप, स्वास्थ्य परीक्षण टीम, फायर ब्रिगेड, मंच एवं बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों के लिए ड्यूटी पास जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत डबल बैरिकेटिंग करने कहा। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय करते कार्य करेंगे तथा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने हेलीपेड, यातायात व्यवस्था, पार्किंग के संबंध में चर्चा की।

बैठक में कोमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस गजेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव गौतमचंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, पद्मश्री पुखराज बाफना, अशोक मोदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट