राजनांदगांव

डीईओ ने पीएमश्री सेजेस डोंगरगांव का किया निरीक्षण
04-Nov-2025 10:20 PM
डीईओ ने पीएमश्री सेजेस डोंगरगांव का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 नवंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल द्वारा पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रार्थना स्थल पर सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने प्रोत्साहित किया और समय पर विद्यालय पहुंचने कहा। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की बैठक लेकर विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के अभ्यास कराने तथा कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर उन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान संस्था के प्राचार्य  बीएल देवांगन, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में संचालित हो रहे पाक्षिक परीक्षा का अवलोकन किया और शिक्षकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एपीसी  आदर्श वासनिक, शिक्षक उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट