राजनांदगांव

अवैध शराब संग 3 कोचिये गिरफ्तार
03-Nov-2025 8:39 PM
अवैध शराब संग 3 कोचिये गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 नवंबर। शराब कोचियों के विरूद्ध बसंतपुर पुलिस ने अभियान चलाकर 3 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 81 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब, 11 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब एवं बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जब्त किया। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना बसंतपुर क्षेत्र में शराब कोचिया के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के दौरान आरोपी दीपक कुमार भैंसारे 42 साल निवासी चौखडिय़ापारा के कब्जे से 28 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2800 रुपए एवं बिक्री रकम 250 रुपए, लक्ष्मण आहूजा 38 साल निवासी चौखडिय़ापारा के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 11 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 3 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं ओगेश्वर उर्फ शशी साहू 30 साल निवासी दुर्गा चौक के कब्जे से  32 पौवा देशी शराब को जब्त किया।

 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट