राजनांदगांव

भूर्री जलाकर किया शीत ऋतु का स्वागत
03-Nov-2025 7:37 PM
भूर्री जलाकर किया शीत ऋतु का स्वागत

राजनांदगांव, 3 नवंबर। संस्कारधानी की संस्था बैगा ग्रुप राजनांदगांव द्वारा  01 नवंबर  देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ ही पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भूर्री जलाकर शीत ऋतु का स्वागत रात्रि में किया गया। वहीं बैगा ग्रुप के लोक कलाकरों ने राज्य के स्थापना दिवस व रजत जंयती के अवसर पर अपनी प्रस्तुति भी दी। बैगा ग्रुप द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर मान्यता अनुरुप पुरानी टोकनी, सुपा, झउहा को एकत्रित कर बैगा ग्रुप ने अपने नियमित बैठक स्थल पर रात्रि में भूर्री प्रज्ज्वलित कर शीत ऋतु के आगमन का स्वागत किया। इस अवसर पर एक-दूसरे को तुलसी विवाह की शुभकामनाएं दी गई।

 


अन्य पोस्ट