राजनांदगांव
आयुक्त ने अफसर-कर्मियों को सौंपा दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 4, 5 व 6 नवंबर को किया जा रहा है।
मोहारा मेला स्थल का गत दिनों महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा मोहारा मेला स्थल में नगर निगम द्वारा आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने व अन्य कार्यों के निष्पादन हेतु आयुक्त ने अधिकारी-कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी लगाई। साथ ही मेला के सफल आयोजन के लिए महापौर के निर्देश पर आयुक्त ने शनिवार को श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डीसी जैन व पदाधिकारियों के अलावा एसडीएम गौतम पाटिल, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू समेत दीपक खाण्डे, प्रणय मेश्राम सहित मेला के लिए लगे अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर व्यवस्था संबंधी चर्चा की।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि नदी के किनारे बेरिकेटिंग के अलावा बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से बचने नदी की ओर बेरिकेटिंग करें, मेला स्थल मेे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्थल में लगे पोल के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर लाईट लगाएं। जिससे सम्पूर्ण मेला स्थल प्रकाशित हो तथा पेयजल के लिए पाईप लाइन विस्तार कर स्टेन पोस्ट लगाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि साफ -सफाई के अलावा मेला में लगे दुकानों के दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा डस्टबिन का उपयोग करने समझाईस देना है। राजस्व अमला से कहा कि मेला परिसर में दुकानें दोनों ओर लगाया जाए, इस आधार पर ले आउट कराएं तथा तीनों दिन मानिटरिंग करें। उन्होंने व्यवस्था के संबंध में श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के पदाधिकारियो से चर्चा कर उनसे सुझाव लिए एवं थाना प्रभारी से व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में चर्चा की। एसडीएम श्री पाटिल ने भी व्यवस्था की जानकारी लेकर सुझाव दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगाई है। जिसमें मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे को बनाया गया है और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही गरिमा वर्मा एवं तिलकर राज ध्रुव, हितेश ठाकुर, किशन गावरे को सहायक बनाया गया है। उपरोक्त अधिकारी अपने सहियोगियों के साथ पर्याप्त पेयजल एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बेरिकेटिंग तथा मेले में दुकानों की व्यवस्था के अलावा मेला स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मोहारा मेला स्थल पर सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था का प्रभारी दीपक श्रीवास्तव एवं सहयोगी पवन कुर्रे व सपन साहू को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था का प्रभारी अनुम पाण्डे को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा 4, 5 व 6 नवम्बर तीनों दिन दो शिप्ट में व्यवस्था में सहयोगी का दायित्व उप अभियंतागण एवं कर्मचारियों को सौंपा गया है।


