राजनांदगांव

स्टेट बार चुनाव में अधिवक्ता प्रशांत टॉप-10 में
02-Nov-2025 4:50 PM
स्टेट बार चुनाव में अधिवक्ता प्रशांत टॉप-10 में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष परिषद के प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन की गणना 13 तारीख से प्रारंभ हो गई है। इस चुनाव में 105  मैदान पर थे। राजनांदगांव जिले से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी कुल 105 प्रत्याशियों में से 31500 मत वेल्यू प्राप्त कर प्रथम शीर्ष 6 में अपना स्थान बनाते जीत के अंतिम परिणाम की ओर अग्रसर हैं।
उक्त जानकारी देते अधिवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि राजनांदगांव मुख्यालय में 481 मतों में प्रशांत तिवारी को प्रथम वरीयता के एकतरफा 216 वोट प्राप्त हुए। वहीं प्रत्येक दिन उन्हें मिलते प्रथम वरीयता के वोटों की वेल्यू 31500 तक पहुंच गया है, जो आगे और बढ़ेगी। प्रथम चरण के गणना के पश्चात श्री तिवारी पूरे प्रदेश के टॉप-टेन में है। उनकी सफलता पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण समक्ष में उत्साहपूर्ण बधाई दे रहे हैं।

जिसमें अधिवक्तागण अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हफीज खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे, पूर्व लोक अभियोजक नारायण कन्नौजे, कांग्रेस विधि विभाग जिलाध्यक्ष विनीता मदान, पूर्व विशेष लोक अभियोजक परवेज अख्तर, विकास शुक्ला, चंद्रपाल सिंह पवार, वीरेंद्र उके, मो. शकील,  दिलीप साहू, उमेश मिश्रा, देवेंद्र साहू, स्मिता गुप्ता, जया श्रीवास्तव, मुकेश बागड़े, अर्जुन नागवानी सहित मोबाइल व अन्य माध्यमों से श्री तिवारी को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता शामिल हैं।


अन्य पोस्ट