राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 नवंबर। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत जारी कैलेंडर अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की सहकारी समितियों के लिए एनसीडीसी योजनाएं, कार्यकलाप, वित्त-पोषण की जानकारी हेतु जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के सभागर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में एनएल टंडन उप आयुक्त सहकारिता राजनांदगांव ने कार्यशाला में उपस्थित समिति प्रबंधकों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के निर्देश दिए। एनसीडीसी द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यशाला में योजनाओं की जानकारी/प्रशिक्षण शुभम साहू द्वारा दिया गया। इस अवसर पर केके चंद्रवंशी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सहकारिता राजनांदगांव, एन. कुमार साहू प्रभारी प्रबंधक जिला सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव सहित राजनांदगांव जिले के प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के प्रबंधकगण उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन ईश्वर श्रीवास समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बोरतलाव द्वारा किया गया।


