राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 नवंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को छुरिया पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 36 पौवा शराब एवं घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को छुरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के एक्टिवा में छुरिया शराब भट्टी से शराब खऱीदकर 36 पाव शराब अवैध रूप से शराब का परिवहन करते चिचोला की ओर जा रहा था। सूचना प्राप्त होने पर थाना छुरिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते फारेस्ट बेरियर के पास एक्टिवा वाहन सवार संदेही को रोक कर चेकिंग करने पर एक्टिवा वाहन में सामने पैर दान पर रखे थैला की तलाशी लेने पर 36 पौवा शराब रखने के संबंध में नोटिस देने पर शराब रखने और परिवहन करने का कोई दस्तावेज नहीं रखने से आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम 34(2) का पाए जाने से 36 पौवा शराब कीमती 3600 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा कीमती 80 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।


