राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 नवंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को डोंगरगांव पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 पौवा देशी शराब व दोपहिया वाहन जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक कर आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। डोंगरगांव थाना की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लोकनाथ बेलदार होना बताया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी लोकनाथ बेलदार 18 साल निवासी आरी डोंगरगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप 40 पौवा शोले देशी शराब कीमती 3200 रुपए एवं एक्टिवा स्कूटी कीमती 50 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 345/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।


