राजनांदगांव

सतनामी समाज पर टिप्पणी, दो के खिलाफ एफआईआर करने पुलिस को ज्ञापन
31-Oct-2025 6:18 PM
सतनामी समाज पर टिप्पणी, दो के खिलाफ एफआईआर करने पुलिस को ज्ञापन

गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। सतनामी समाज पर अभद्र भाषा का उपयोग करने पर समाज भडक़ गया है।

शुक्रवार को स्थानीय जिला सतनाम सेवा समिति ने पुलिस से उक्त बयानबाजी के मामले में गिरफ्तारी की मांग की है। रायगढ़ के विजय राजपूत (सिंधी) ने सतनाम धर्म पंथ के प्रवर्तक बाबा घासीदास के खिलाफ खुलेआम गाली-गलौज कर अपमानजनक टिप्पणी की। जिससे समाज भडक़ गया। इसी तरह एक निजी चैनल में डिबेड के दौरान आदेश सोनी नामक व्यक्ति ने सतनामी समाज को गाय काटने वाला समाज कहा।

समाज इन दोनों व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के लिए आज एसपी कार्यालय पहुंचा। समाज का कहना है कि सतनाम पंथ में गौहत्या व बलि प्रथा जैसे कृत्यों के खिलाफ सामाजिक स्तर पर हमेशा लड़ाई और आंदोलन हुआ। समाज के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में समाज के धर्मगुरू, गुरू गोसाइ गुरू, अगमदास जी ने छत्तीसगढ़ में गौहत्या के लिए बुचडख़ाने बंद कराए थे और समाज  इन सब कुरीतियों से ऊपर उठ चुका है। ऐसे में कथित गौसेवक आदेश सोनी ने समाज के प्रति गाय काटने वाला बयान देकर समाज को आहत किया है।

समाज ने आदेश सोनी के खिलाफ एसटी एक्ट व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले धाराओं के तहत गिरफ्तार करने की मांग की है। समाज ने एएसपी राहुल देव शर्मा को ज्ञापन सौंपते तत्काल दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

इस दौरान पूर्व विधायक रामजी भारती, युवराज ढीरहेर, विजय राय समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।


अन्य पोस्ट