राजनांदगांव
अफसरों ने किया फसल क्षति का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के समक्ष डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बरनालाकला के किसानों द्वारा जनदर्शन में अधिक वर्षा से फसल क्षति होने तथा क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के मैदानी अधिकारियों द्वारा ग्राम बरनालाकला में किसानों द्वारा खेतों में काटकर रखे धान फसल के क्षति का आंकलन करने निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधिसूचित बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 में शिकायत दर्ज करवाकर प्रावधान अनुसार फसल क्षति आंकलन पर बीमित राशि का 25 प्रतिशत कृषकों को त्वरित भुगतान के प्रावधान के तहत प्रकरण तैयार किया गया।
फसल क्षति आंकलन निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जीवन चंद्रवंशी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुनील शर्मा एवं बीमा कंपनी से छबिलाल चंद्रवंशी, गजेंद्र कंवर, महेंद्र सलामे तथा ग्राम के किसान छगन साहू, देव कुमार झाधव, रजलाल निषाद, मूलचंद सोनवाने, कृष्णा यादव एवं अन्य किसानों उपस्थित थे।
कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा करवाने वाले गैर ऋणी व ऋणी कृषकों को बारिश व आपदा से फसल कटाई के 14 दिवस तक खेत में पड़ी कटाई उपरांत फसल खराब होने की दशा में टोल फ्री नंबर 14447 या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप या पीएमएफबीवाय वाट्सएप चेटबोट 7065514447 पर शिकायत 72 घंटे के भीतर दर्ज कराने की अपील की गई है। जिससे कंपनी द्वारा खराब फसल का निर्धारित समय में सर्वे कर किया जा सके और किसान को उचित मुआवजा प्राप्त हो सके।
कैसे करें शिकायत
कृषक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चौट बॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज कर सीधे ही फसल खराब की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसान कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल कर आधार कार्ड नंबर से फसल खराब की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऋणी कृषक जिस बैंक से केसीसी उठा रखा है, उस बैंक शाखा से पॉलिसी नंबर प्राप्त कर खराब फसल की शिकायत दर्ज करवाएं। जबकि ऋणी व गैर ऋणी कृषक पीएमएफबीवाय पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने पॉलिसी नंबर का पता कर खराब फसल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कृषक पीएमएफबीवाय फसल बीमा ऐप पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन कर फसल खराब की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


