राजनांदगांव

गौभक्तों ने मनाया गोपाष्टमी महापर्व
30-Oct-2025 7:41 PM
गौभक्तों ने मनाया गोपाष्टमी महापर्व

राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। बाल रत्न मंच सेवा समिति के गौ भक्तों ने सर्वदेवमई वेदलक्षणा गौमाता पूजन कर गोपाष्टमी महापर्व मनाया। गौसेवक सौरभ खंडेलवाल एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी महापर्व का विशेष महत्व है।

गौ सेवक राहुल अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, रितेश यादव, मयंक शर्मा, संदेश जैन एवं अन्य सेवको द्वारा विभिन्न चौक चौराहा में पूजन करते  अंत में  गौशाला पिंजरा पोल जीई रोड में पहुंचकर वेदलक्ष्णा गौ माता का पूजन अर्चन कर वस्त्र पहनाकर पूजा-अर्चना करते गौमाता की आरती उतारी गई। गुड रोटी खिलाकर गौ प्रदक्षिणा की गई। उपरोक्त जानकारी सौरभ खंडेलवाल ने दी।


अन्य पोस्ट