राजनांदगांव

नवप्रवेशित विद्यार्थियों का सम्मान
30-Oct-2025 7:38 PM
नवप्रवेशित विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। बालोद जिले के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने बीते दिनों शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव में आयोजित वर्ष 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि संसार के प्रत्येक महान एवं सफलतम व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों का सामना करके ही निखरे हैं। उन्होंने हमारे जीवन में आने वाले चुनौतियां विपरित परिस्थितियां हमें और अधिक परिपक्व बनाने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व को परिष्कृत एवं परिमार्जित भी करती है।

विशेष अतिथि के रूप में छात्रावास के भूतपूर्व विद्यार्थी गुलशन सलामे, नंदकुमार अमरिया, थानेश्वर खाण्डेकर, भूतपूर्व अध्यक्ष रोहित घराना, मनोज पिस्दा, नंदकिशोर धुर्वे, मनोज चंद्रवंशी, भगत सलामे सहित वरिष्ठ एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों के अलावा छात्रावास के अध्यक्ष कैरल्स कोठारी, उपाध्यक्ष विक्रम चंद्रवंशी, सचिव प्रफुल मंडावी, मुख्य सलाहकार  चंद्रहास चंद्रवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्रावासी विद्यार्थियों तथा राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के छात्रावासी विद्यार्थीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।


अन्य पोस्ट