राजनांदगांव
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। मोहला-मानपुर जिले में एक नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। नाबालिग से छेडख़ानी कर आरोपी फरार हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के चिल्हाटी क्षेत्र की पीडि़ता ने 27 अक्टूबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 19 अक्टूबर को अपने घर में वह अकेली थी। उनके परिवार के सदस्य दीपावली त्यौहार के लिए सामान खरीदने अं. चौकी गए थे। पीडि़ता अपने घर के कमरा में अकेली थी। दोपहर करीब 3 बजे ग्राम खडख़ड़ी के दीपक चंद्रवंशी आया और पीडि़ता के कमरे में जबर्दस्ती घुसकर छेडख़ानी करने लगा। इसी बीच दीपक चंद्रवंशी का मोबाइल में उसके दोस्त दीपक सहारे का फोन आया कि पीडि़ता का परिवार वाले आ रहे हैं, तब पीडि़ता को छोडक़र आरोपी दीपक चंद्रवंशी उर्फ दुधकौरे 23 साल निवासी खडख़ड़ी भाग गया। रिपोर्ट पर थाना चिल्हाटी में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
चिल्हाटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में आरोपियों का पता तलाश हेतु थाना चिल्हाटी में टीम गठित कर पता तलाश हेतु लगाया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दीपक चंद्रवंशी दुधकौरे 23 साल निवासी खडख़ड़ी और दीपक सहारे 21 साल निवासी खडख़ड़ी को तलब कर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। मामला अजामनतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर ज्युडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है।


