राजनांदगांव

यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण
29-Oct-2025 9:00 PM
यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने शहर भ्रमण किया।
मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक, यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा शहर के महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर, आजाद चौक, फौव्वारा चौक, गुडाखू लाइन, गंज चौक, तिरंगा चौक में भ्रमण कर बढ़ते यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारियों को समय-सीमा में माल लोडिंग-अनलोडिंग कराने, वाहनों को निर्धारित स्थल में पार्किंग करने एवं दुकानदारों को अपना दुकान का सामान बाहर नहीं निकालने समझाईश दिया गया। राजनांदगांव के सभी व्यापारियों से अपील की है कि  यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयेग करें। जिससे भविष्य में शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम से निजात पाकर यातायात व्यवस्थित किया जा सके।


अन्य पोस्ट