राजनांदगांव

भेड़ चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार
29-Oct-2025 7:49 PM
भेड़ चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
भेड़ चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने दो मोटर साइकिल व चोरी की भेड़ को भी बरामद किया। इसके अलावा भेंट मालिकों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खडग़ांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार यादव के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्राम कमानसूर के जंगलों में भेड़ी चोरी के 5 आरोपी तथा 2 मोटर साइकिल एवं चोरी गए एक भेड़ को बरामद कर कार्रवाई करने में सफलता मिली। 27 अक्टूबर को भेड़ मालिक भुनेश्वर कुमार धनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26-27 अक्टूबर की दरम्यानी रात में भेड़ चराकर कमानसुर के जंगल में डेरा डाले थे। रात्रि  लगभग 01 बजे भेड़ों की आवाज आने पर टार्च जलाकर देखा तो कुछ लोग बाड़ा घेरा का भेड़ को चोरी कर ले जा रहे थे, जिन्हें दौड़ाकर एक आरोपी तथा एक भेड़ एवं आरोपी के एक मोटर साइकिल को पकड़ा। वहीं एक भेड़ को चोर चोरी कर ले गया।  
सुबह चोर के अन्य साथी अपने साथी को छुड़ाने के लिए डेरा में पहुंचे। चार अन्य आरोपियों तथा उनके एक अन्य मोटर साइकिल को पकडक़र रखे तथा पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस मौके पर पहुंचकर तस्दीक कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर भेड़ को पता तलाश किए, जो चोरी के एक भेड़ को भेड़ी डेरा वाले उसी रात में प्राप्त कर लेना तथा भेड़ चोरी करने के दौरान भेड़ के शोर करने पर उसका गला दबाकर मार देना तथा भागते समय जंगल में फेंक देना बताया।
आरोपियों में धरमु नेताम 40 साल निवासी गुबियागढ़, धर्मेंद्र कुमार कौडे 25 साल निवासी पेदुर, मुरलीराम कावडे 26 साल निवासी पेदुर, दुवार सिंह सलामे 39 साल निवासी पुसेवाडा एवं हरसिंह कुमेटी 40 साल निवासी गुबियागढ़ सभी थाना खडग़ांव जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 79/25 धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता, चोरी का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर चोरी में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल व एक भेड़ को बरामद कर जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तारी का कारण बताकर  विधिवत गिरफ्तार कर 28 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड में पेश करने पर न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल राजनांदगांव निरूद्ध किया गया है। भेड़ मालिकों द्वारा आरोपी को रात में पकडक़र अपने डेरा में रखकर उनसे मारपीट करने के कारण भेड़ मालिकों के खिलाफ  भी मारपीट का अपराध  आरोपी की पत्नी के लिखित रिपोर्ट पर पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट