राजनांदगांव
हुल्लड़ करने वाले 3 बदमाशों पर कार्रवाई
29-Oct-2025 7:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। हुल्लड़ कर परिशांति भंग करने वाले 3 बदमाशों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत टीम गठित कर 28 अक्टूबर को मुखबीर की सूचना के आधार पर मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले अनावेदक वंश यादव, रितेश यादव उर्फ लारो तथा तरूण यादव के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170, 126, 135(3) भा.ना.सु.सं. के तहत कार्रवाई कर अनावेदकों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त अनावेदकों का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने के पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


