राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। ऑपरेशन के लिए अलमारी में रखे नगद रकम को चोरी करने वाले तीन नाबालिकों को मोहला पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। तीनों नाबालिक आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के नगदी रकम को बरामद कर नाबालिकों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले में एक महिला अपने पति का इलाज कराने के लिए 90 हजार रुपए नगद जिसमें 500-500 का नोट था, जिसे कमरे के अलमारी में रखी थी। 28 अक्टूबर को अपने पति के आपरेशन कराने दुर्ग जाते समय अलमारी को खोलकर देखी तो अलमारी में रखे 90 हजार रुपए नहीं था। अज्ञात चोर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे रुपए की चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर मोहला थाना में अपरध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर गांव के तीन नाबालिग पर नजर रखी गई। जिनके द्वारा सामान खरीदारी, पटाखा, कपड़े, मोबाइल में अनाप-शनाप रुपए खर्च करना पाए जाने से तीनों नाबालिकों को पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। तीनों नाबालिकों से पृथक-पृथक कुल 35 हजार 700 रुपए, कपड़ा एवं एक नग मोबाइल जब्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालकों को ज्युडिशियल रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।


