राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सोमवार को पदभार ग्रहण के पश्चात थाना कोतवाली राजनांदगांव का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकार्ड संधारण एवं शस्त्रागार का अवलोकन किया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना परिसर को सदैव स्वच्छ, व्यवस्थित और घर जैसा सुंदर बनाए रखें। थाना में रखे बेकार एवं अनुपयोगी सामानों को हटाने तथा पुराने वाहनों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पदभार ग्रहण के उपरांत थाना कोतवाली राजनांदगांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकार्ड संधारण एवं शस्त्रागार का अवलोकन किया गया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना परिसर को सदैव स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखें। जिससे थाना भवन घर जैसा सुंदर और अनुशासित वातावरण प्रस्तुत करें। उन्होंने थाना में रखे बेकार एवं अनुपयोगी सामानों को हटाने तथा पुराने वाहनों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, सीएसपी वैशाली जैन, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, थाना प्रभारी कोतवाली नंदकिशोर गौतम एवं थाना कोतवाली स्टाफ उपस्थित थे।


