राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। डोंगरगढ़ शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 2 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ गश्त पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर नजर रख रही है। 24 अक्टूबर को ग्राम मुसराकला बाजार चौक के पास अनावेदक बबलू उर्फ टिकेश्वर साहू 30 साल निवासी मुसराकला एवं गोवर्धन साहू 45 साल निवासी मुसराकला द्वारा प्रार्थी भवानदास साहू को मुसराकला बजार चौक के पास अनावेदक बबलू एव गोवर्धन ने हम लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो कहकर धमकी देने लगा एवं मरने-मारने पर उतारू हो गया था। लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, जो और आक्रोशित होकर गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गया।
जिसके विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।


