राजनांदगांव
राज्य स्तरीय संगीत और नृत्य प्रतिस्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगीत और नृत्य की अन्तर्विद्यालयीन प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन का आरंभ संस्था के चेयरमैन अजय सिंगी, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य मधुसूदन नायर की उपस्थिति में हुआ।
इस दो दिवसीय बहुप्रतीक्षित आयोजन का आज पहला दिन था, जिसमें राज्य भर की 12 स्कूलों ने भाग लिया। 175 विद्यार्थियों ने विविध वर्गों में अपनी संगीत और नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिसर में संगीत और नृत्य के महोत्सव जैसा वातावरण बना दिया। जब सुर ताल पदचाप की युति हुईए तब सारा विद्यालय परिसर सांस्कृतिक गंगा में नहाता हुआ दिखलाई पड़ा। बाँसुरी का प्रभावी वादनए सुगम और शास्त्रीय गायन ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए।
प्राइमरी विभाग के बालक की प्रस्तुति पल पल दिल के पास ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए विवश कर दिया। इसी तरह और भी मनमोहन प्रस्तुतियाँ हुई, जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। विद्यार्थियों की कला का मूल्यांकन करने के लिए बाहर से चार निर्णायकों को आमंत्रित किया गया है, जो कला के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त किए हुए हैं। ये सभी निर्णायक बारीकी से विद्यार्थियों की कला का मूल्यांकन करते नजर आए।
प्रतियोगिता की शुरूआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। संगीत शिक्षिका लवली पॉल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संगीत और नृत्य विभाग का यह आयोजन राज्य भर की स्कूलों के भाग लेने से यादगार बन गया है। इसी तरह के विचार रखते हुए विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि युगांतर 13.14 चौदह वर्ष पहले इस तरह का संगीत और नृत्य का विशाल आयोजन कर चुका है। विद्यालय का सदा यह प्रयास रहा है कि वह संगीत और नृत्य का विशाल आयोजन हमेशा करता रहे, जिससे नित नई प्रतिभा का उदय हो सके ।
14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस आयोजन में एकल गायन, सामूहिक गायन की लाइव सेमी क्लासिकल, लाइव सुगम, कराओके फिल्मी गायन के वर्गों में विद्यार्थी अपनी प्रभावी गायन कला का प्रदर्शन करके इसे यादगार बनाएँगे। इसी तरह एकल तथा सामूहिक नृत्य में सेमी क्लासिकल और फिल्मी फ्री स्टाइल के विविध वर्गों में विद्यार्थी अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करके खूब वाह.वाही बटोरेंगे। संगीत के इन्स्ट्रुमेन्टल वर्ग में भी विद्यार्थी अपनी वादन कला का प्रभावी प्रदर्शन करके इन पलों को अविस्मरणीय बनाएँगे।
उन्होंने प्रभावी प्रस्तुति देने के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, सेक्रेटरी विनय डड्ढा भी उपस्थित रहे। कल 15 अक्टूबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगीत और नृत्य प्रतियोगिता का समापन समारोह अपरान्ह् 3.30 बजे से डॉ. लवली शर्मा वाइस चांसलर इंदिरा कला और संगीत विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में रखा गया है।


