राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के दिशा-निर्देशन पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध रूप से 52 पत्ती ताश में रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही कर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत 21 अक्टूबर को मुखबिर के सूचना पर थाना छुरिया प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के निर्देश पर थाना छुरिया के उप निरीक्षक ओम सिंह साहू के हमराह में छुरिया थाना स्टाप के द्वारा ग्राम हाटबंजारी के पास रोड किनारे इमली पेड़ के नीचे अवैध रूप से 52 पत्ती ताश में रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वालों पर के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 1620 रू एवं पीले रंग की प्लास्टिक बोरी जब्त कर आरोपीगण रवि राजपूत पिता दीनदयाल राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हाटबंजारी थाना छुरिया जिला राजनांदगांव हाल वार्ड नंबर 20 बीरगांव रायपुर, स्वरूप सिंह पिता धन्ना लाल सिन्हा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम हाटबंजारी थाना छुरिया जिला राजनांदगांव, प्रेम लाल पिता सिदार सिंह केेंवट उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम भकुर्रा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव एव, हेमंत साहू पिता उमेंद्र साहू उम्र 32 निवासी ग्राम भकुर्रा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव को विधिवत् गिरफ्तारी कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला जमानतीय जुर्म का होने से आरोपीगण को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


