राजनांदगांव

युगांतर में अन्तर्विद्यालयीन काव्य पाठ और वाद-विवाद स्पर्धा
19-Oct-2025 10:40 PM
युगांतर में अन्तर्विद्यालयीन काव्य पाठ और वाद-विवाद स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
 युगांतर पब्लिक स्कूल में हिंदी और संस्कृत विभाग के द्वारा अन्तर्विद्यालयीन हिंदी काव्य पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन संपन्न हुआ।
 अन्तर्विद्यालयीन काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम आर्या राहटगाँवकर युगांतर पब्लिक स्कूलए द्वितीय कनिष्क पंचभाये जे एम जे नवजीवन स्कूल तथा तृतीय सायली कोठारी युगांतर पब्लिक स्कूल रहे। इसी तरह अन्तर्विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम शरण्या श्रीवास्तव रॉयल किड्स आईसीएसई बोर्डए द्वितीय हिमानी जोगी युगांतर पब्लिक स्कूलए तृतीय मुकुल भोई संस्कारसिटी इन्टरनेशनल स्कूल तथा विपक्ष में  प्रथम गोयल युगांतर पब्लिक स्कूल, द्वितीय भक्ति गग्गड़ नीरज पब्लिक स्कूल तृतीय श्रद्धा बिसेन रॉयल किड्स स्कूल रहे।
   प्रतियोगिता की शुरूआत में प्राचार्य मधुसूदन नायर ने कहा कि इस तरह की रचनात्मक प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा सामने आती है। इन बातों को ध्यान रखकर विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में जरूर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, प्रतियोगिता में भाग लेने की खुशी अद्वितीय होती है।
उन्होंने इस तरह के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया। निर्णायक डॉ. एस के मिश्रा ने कहा कि युगांतर काव्य.पाठ और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता के जरिए विद्यार्थियों को प्रभावी मंच प्रदान करके सराहनीय कार्य कर रहा है। हिंदी विभागाध्यक्ष वी एन राय की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करके हिंदी विभाग ने नगर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।  उन्होंने नगर की सभी स्कूलों का यह आव्हान किया कि ऐसे रचनात्मक आयोजन में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए। इसी तरह का विचार प्रकट करते हुए निर्णायक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि काव्य पाठ पाठ और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता के जरिए विद्यार्थी अपना सुनहरे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। विद्यार्थियों को ऐसे रचनात्मक आयोजन में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में हिंदी के कार्यक्रम होना अनुकरणीय है।
आयोजन में शामिल आमंत्रित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि युगांतर नगर भर के विद्यार्थियों को प्रभावी मंच प्रदान करके अनुपम कार्य कर रहा है। प्रतियोगिता का संचालन मोहम्मद आसिफए प्रथम गोयलए शौर्य गुप्ता ने किया। यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर और हिंदी व संस्कृत विभागाध्यक्ष वी एन राय के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के प्रभारी राजेश चौबे, नीराजना तिवारी, सुनीता सिंह, विकास प्रधान के प्रयास से सफलता के लक्ष्य तक पहुँचा।
 प्रबंध समिति ने आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए हिंदी और संस्कृत विभाग को बधाई दी है।


अन्य पोस्ट