राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। वार्ड निरीक्षण के लिए महापौर मधुसूदन यादव सुबह स्टेशन पारा क्षेत्र का निरीक्षण कर त्योहार के पूर्व साफ -सफाई रखने, शिक्षक नगर में रोड नाली के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश तकनीकि अधिकारी को दिए। अण्डर ब्रिज में पानी भरान देख निकासी कराने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किए।
महापौर श्री यादव सुबह वार्ड भ्रमण में स्टेशन पारा पहुॅच निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा व पार्षद श्री संदीप बघेल के साथ साफ सफाई देख निर्माणाधीन अण्डर ब्रिज का जायजा लेकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। ब्रिज में पानी भरने पर आस पास क्षेत्र में भी पानी भरने की शिकायत पर उन्होंने रेल्वे के संबंधित अधिकारी से कहा कि ब्रिज से पानी निकासी की व्यवस्था करे, आस पास क्षेत्र में भी पानी भरने की शिकायत प्राप्त हो रही है, पानी भरने के कारण बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त होने की भी संभावना है। जिसे ध्यान में रखकर प्राथमिकता से पानी निकासी की व्यवस्था करे। इसके अलावा उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
स्टेशनपारा क्षेत्र में साफ -सफाई देख महापौर ने संबंधित से कहा कि उक्त क्षेत्र सघन एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है, जिसके कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका रहती है, जिसे ध्यान में रखकर सम्पूर्ण क्षेत्र में समुचित साफ सफाई किया जाए। आगामी दिवाली त्योहार को देखते हुए स्टेशन पारा सहित पूरे शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। नियमित रूप से कचरा उठाए, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, गाडी में गिला सुखा कचरा अलग अलग डालने समझाईस देवे, सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करना सुनिश्चित करें। शिक्षक नगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान रोड नाली की मांग पर तकनीकि अधिकारी को प्राक्लन तैयार करने निर्देशित किए। इस अवसर पर वार्डवासी व निगम का अमला उपस्थित था।


